Affiliate Products को कैसे  Promote करे? जाने 7 तरीके 

 सबसे पहले  बेस्ट Affiliate Products का चयन करो फिर उस प्रोडक्ट को अच्छी तरह से share  करो

Social Media Platform पर अपनी Affiliate Products को Promote करे

Seo करे

Blogging   करे

अगर आप बिना Blog के affiliate marketing कर रहे है इसमें आपके affiliate product को बिकने में टाइम लगेगा

T

Email List का इस्तेमाल करे

आपको जरूर पता होगा की हर रोज आपके या किसी और के blog पर जयदा 50% से ज्यादा लोग नए Visitor होते है 30 से 50 % Visitor ऐसे होते है जो आपके Blog पर वापिस आते है 

लेकिन अगर आपको affiliate marketing में सफल होना है तो आपको सभी Visitor को रोकना होगा इसके लिए आपको best ईमेल Marketing टूल की जरूरत पड़ती है 

Videos का इस्तेमाल करे

अगर आपके पास एक यूट्यूब चैनल है तो इसका इस्तेमाल यूट्यूब की मदद से आप अपने व्यूअर को आपके एफिलिएट प्रोडक्ट्स के बारे में बता सकते हो

आपके Blog पर Banner का इस्तेमाल करे 

आपको किसी भी Affiliate Banner को आपके Blog के Header और Sidebar में लगाना है